Noida News : उद्यमी ही नहीं नौनिहालों को भी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है यूपीआईटीएस

Sep 27, 2025 - 22:43
Noida News : उद्यमी ही नहीं नौनिहालों को भी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है यूपीआईटीएस
उद्यमी ही नहीं नौनिहालों को भी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है यूपीआईटीएस
Noida News : उद्यमी ही नहीं नौनिहालों को भी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है यूपीआईटीएस
Noida News : उद्यमी ही नहीं नौनिहालों को भी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है यूपीआईटीएस
Noida News : उद्यमी ही नहीं नौनिहालों को भी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है यूपीआईटीएस

Noida News : उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) (UP International Trade Show) 2025 में उद्यमियों के साथ- साथ उत्तर प्रदेश के नौनिहालों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा हैं। इसी के तहत बच्चों के लिए रोजाना क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यहां न केवल उनकी अकादमिक क्षमता को बढ़ावा दिया जा रहा है बल्कि ट्रेड शो के उद्देश्य और समृद्धि को समझने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। शनिवार को क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं ने अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन करते हुए यह साबित किया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं का अकादमिक और बौद्धिक स्तर तेजी से बढ़ रहा है। 

DM Noida : जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि बच्चों को ट्रेड शो से जोड़ने एवं उन्हे प्रदेश के विकास से रूबरू कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्रेड शो के पहले दिन से बच्चों के लिए रोजाना क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को क्वीज प्रतियोगिता में 132 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 17 स्कूलों और 6 कॉलेजों की 11 टीमों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। यह आयोजन ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से हुआ और क्विज मास्टर अनींदिता ने इसे आकर्षक, ज्ञानवर्धक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाये रखा। क्विज प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेज दोनों ही श्रेणियों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया गया। इसमें छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान का परीक्षण किया और प्रतियोगिता का स्तर ऊंचा रखा। जिलाधिकारी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रेड शो के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने भविष्य में अपने करियर को दिशा देने के लिए क्विज आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों के समग्र विकास में मदद करते हैं बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं। ट्रेड शो के भव्य आयोजन के बीच बच्चों को नए विचारों, नवाचारों और ज्ञान की दिशा में कार्य करने का अवसर मिल रहा है, जो काफी सराहनीय है। प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने इस बार बच्चों के लिए किए गए आयोजन से यह साबित कर दिया कि यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और तकनीकी क्षेत्रों में छात्रों के योगदान को एक नई दिशा प्रदान करने में सक्षम है।