Greater Noida News : विभिन्न जगहों से दो किशोर लापता

Police Station Thana Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 15 वर्षीय बेटा घर से लापता है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 15 वर्षीय बेटा मोंटी 25 जून दोपहर 2 बजे से घर से बिना बताए कहीं पर चला गया। उन्होंने मोबाइल फोन और अन्य माध्यम से अपने नाते- रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस नाम लिखी जांच कर रही है। वहीं पीड़ित के अनुसार उन्हें आशंका है कि उसके बेटे को अगवा किया गया है।
Police Station Thana Rabupura Greater Noida News : थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया की बीती रात को प्रेम राज भाटी ने रिपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 12 वर्षीय बेटा घर से लापता हो गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है