Greater Noida News : मजदूरी मांगने पर स्कूटी सवार दो लोगों ने की मारपीट

Jul 18, 2024 - 12:05
Greater Noida News : मजदूरी मांगने पर स्कूटी सवार दो लोगों ने की मारपीट
Symbolic Image


Greater Noida News : थाना कासना में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कूटी सवार दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की।
 थाना कासना के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि छत्रपाल नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कासना रोड पर पानी वाली टंकी के पास से गुजर रहा था, तभी स्कूटी पर सवार होकर दो लोग आए। उन्होंने उसे लात मार दिया। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Greater Noida News : 

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि एक अन्य  मामले मे दिनेश पुत्र वीरेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डाढा गांव के पास स्थित एक पेंट बनाने की कंपनी में वह काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने  कंपनी के सुपरवाइजर राहुल से अपने 12 दिन की मजदूरी की मांग की तो उसने उनके साथ मारपीट की। इस घटना में पीड़ित के नाक में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।