Noida International Airport : जेवर एयरपोर्ट के रनवे का काम हुआ पूरा, नवंबर से शुरू होगा ट्रायल

Aug 17, 2024 - 09:51
Noida International Airport : जेवर एयरपोर्ट के रनवे का काम हुआ पूरा, नवंबर से शुरू होगा ट्रायल
google image
Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य  पूरा हो गया है। विकासकर्ता कंपनी ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है। बताया जाता है कि नवंबर माह से रनवे पर ट्रायल शुरू हो जाएगा।
Greater Noida News :
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में यात्री सेवाओं की शुरुआत प्रस्तावित है। इससे पहले एयरपोर्ट के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण एटीसी टावर में उपकरण लगाने का काम कर रही है। वहीं टर्मिनल के बिल्डिंग का निर्माण कार्य  अंतिम चरण में हैं। टर्मिनल बिल्डिंग की छत  का काम जल्द पूरा करने के लिए वेंडर की संख्या को चार से बढ़ाकर आठ किया गया है। एयरपोर्ट पर शुरुआत में एक रनवे से विमानों की उड़ान सेवा शुरू होगी।
 इसके लिए 3900 मीटर लंबा और साठ मीटर चौड़ा रनवे बनाया गया है। रनवे पर पिछले दिनों घर्षण आदि की जांच की गई थी। इसके अलावा विमानों को रनवे पर उतारने के लिए लोकेशन आदि देने के लिए लगाए गए उपकरणों की भी जांच की गई थी रनवे पर जियो टेक्सटाइल फिल्म का उपयोग किया गया है। अब यह रनवे पूरी तरह से तैयार हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि रनवे का काम तय समय में पूरा कर लिया गया है। यह विमानों के लिए पूरी तरह से तैयार है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण का कार्य 1334 हेक्टेयर में हो रहा है। पहले चरण में एक रनवे एटीसी टावर, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है ।इसकी जिम्मेदारी विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने टाटा प्रोजेक्ट्स को सौंप रखी है। करीब 8000 कामगार दिन-रात एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय से पूरा करने में लगे हुए हैं।