Noida News : गौतम बुद्ध नगर के संभागीय परिवहन विभाग ने अपनी मियाद पूरी कर चुके 35,214 वाहनों को सूची से बाहर कर दिया है। अब इन वाहनों को हर हाल में स्क्रैप कराना होगा। इसके लिए विभाग की ओर से इनके मालिकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
Noida News :
एनजीटी के नियमों के अनुसार, डीजल के वाहन 10 साल और पेट्रोल के वाहन 15 वर्षों तक ही एनसीआर में संचालित हो सकते हैं। इससे ज्यादा समय होने पर वाहन स्वामियों को इन वाहनों को या तो स्क्रैप कराना होता है या फिर ऐसे जिले में वाहन को ट्रांसफर कराना होता है जहां पर एनजीटी का नियम लागू न होता हो। इन वाहन स्वामियों को विभाग की ओर से कई बार वाहन को ट्रांसफर कराने की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन मालिकों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। इस बात से परेशान विभाग ने इन पर बड़ी कार्रवाई की है। इन्हें सूची से बाहर कर इनका संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उप संभागीय अधिकारी डॉ सियाराम वर्मा का कहना है कि ऐसे वाहन स्वामियों को लगातार हिदायत दी जा रही है। जनपद मे वर्तमान में 1.37 लाख ऐसे वाहन हैं जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं।