Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अवैध रूप से शराब बेचने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को अगस्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 28 पव्वै देसी शराब बरामद किया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने एस सिटी के पास से भास्कर पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
उन्होंने बताया कि यह सोसाइटी के पास स्थित एक पेड़ के नीचे बैठकर आने जाने वाले लोगों को शराब बेच रहा था। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने एक अन्य मामले में अमन पुत्र चमन लाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 36 पव्वै देसी शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अवैध रूप से शराब बेच रहा था। थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने संतोष कश्यप पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 20 पव्वा देसी शराब बरामद हुई है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक दुर्गेश चंद ने लाला राम पुत्र केशव तथा अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 45 पाउच देशी शराब बरामद किया है।