Noida News : ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में गौतम बुद्ध नगर में आज डॉक्टर ने किया ओपीडी बंद

Aug 17, 2024 - 09:54
Noida News : ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में गौतम बुद्ध नगर में आज डॉक्टर ने किया ओपीडी बंद
Symbolic Image
Noida News :  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आईएमए  के आह्वान पर आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी और आइपीडी सेवाएं बंद रही है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही संचालित हो रही है।इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य पीड़िता के लिए त्वरित न्याय, देशभर में चिकित्सा पेशेवरों के लिए सख्त सुरक्षा उपाय और सुरक्षात्मक नीतियों के तत्काल कार्यान्वयन की मांग करना है। डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद करने से मरीज काफी परेशान रहे।
Noida News :
आईएमए ग्रेनो अध्यक्ष डॉ. विनीत त्यागी और सचिव सेक्रेटरी डॉ. अभिसार कटियार ने बताया कि सभी चिकित्सा समुदाय से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि आज शाम को एक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी ओपीडी और आइपीडी सेवाएं बंद है। जनपद के कई नामी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाएं बंद हैं। 
Noida News :
नोएडा आईएमए के सचिव डॉक्टर जीपी गुप्ता ने बताया कि संगठन से करीब 1000 डॉक्टर जुड़े हैं। सभी से ओपीडी हड़ताल में शामिल होने के अपील की गई है। हड़ताल रविवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज  आईएमए भवन में डॉक्टरों की एक बैठक बुलाई गई है।  इसके बाद डीएम कोई ज्ञापन सौपा जाएगा। चाइल्ड पीजीआई में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने इसके विरोध में शुक्रवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला। वहीं चाइल्ड पीजीआई,जिला अस्पताल सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल आदि में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान  संस्थान में मेडिकल के छात्रों ने ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी। छात्रों ने संस्था के मेंन गेट पर पहुंचकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया तथा इंसाफ की मांग की। छात्रों में केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लाने की मांग की। इसके अलावा शुक्रवार की रात को जिम्स के छात्रों ने कोलकाता में ट्रेनिं डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की घटना के विरोध में सेक्टर चाई स्थित पार्क स्ट्रीट पर कैंडल मार्च निकाला। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की, और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।