Noida News : सड़कों पर वाहन चला रहे 8 नाबालिगों के अभिभावकों पर मुकदमा
Noida News : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आठ वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज करते हुए वाहन चला रहे नाबालिग बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों 18 वर्ष से कम उम्र के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर कुल आठ वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 4720, बिना सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वाले 191, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले 77, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वाले 52, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 836, विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 413, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 60, वायु प्रदूषण फैलाने वाले 71, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 220, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले 227, तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 117 और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 203 वाहनों का चालान किया गया। उन्हें बताया कि कल 7,187 वाहनों का चालान हुआ, जबकि 32 वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने सीज किया है।