Noida News : शूटिंग प्रतियोगिता में प्रेहा त्यागी का शानदार प्रदर्शन, सम्मानित

Noida News : श्रीराम मिलेनियम स्कूल की छात्रा प्रेहा त्यागी ने सीआईएससीई की यूपी और यूके रीजनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
Noida News :
प्रेहा त्यागी ने यूपी और यूके रीजनल शूटिंग प्रतियोगिता में अंडर 14 गर्ल्स 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में भाग लेते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले प्रेहा अनेक इंटर स्कूल, जनपद स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीत चुकी है। प्रेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच वेस्ट ईगल शूटिंग अकैडमी की डायरेक्टर पारूल मलिक व अपने स्कूल को दिया। प्रेहा ने बताया कि अब वे इंडिया टीम के ट्रायल्स के लिए तैयारी कर रही हैं। श्रीराम मिलेनियम स्कूल की निदेशक उत्तरा सिंह व प्रधानाचार्य मिलेनियम रमनजीत सिंह नेगी ने प्रेहा को सम्मानित किया।