Greater Noida News : सोसायटी के मंदिर से भगवान गणेश जी की प्रतिमा व दान-पत्र हुआ चोरी
Greater Noida News : चोर कुछ भी चोरी कर सकते हैं। कार, ट्रक, एटीएम समेत अन्य कीमती सामान चुराने वाले चोरों ने देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की प्रतिमा को ही चोरी कर लिया है। भगवान गणेश जी की प्रतिमा चोरी होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भगवान गणेश जी की प्रतिमा काफी कीमती बताई जा रही है।
Greater Noida News :
चोरी का यह मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है। यहां स्थित एक सोसायटी में बने मंदिर का ताला तोड़कर उसमें स्थापित भगवान गणेश जी के प्रतिमा, दान-पत्र आदि अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस घटना से सोसायटी में रहने वाले लोगों में आक्रोश है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि परमजीत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह प्राइस फॉरेस्ट फ्लोरा स्ट्रीट सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी सोसायटी में एक मंदिर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 17 जुलाई की देर रात को अज्ञात चोर सोसायटी में बने मंदिर में स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा, दान-पात्र में रखी दानराशि और पूजन सामग्री आदि चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार भगवान गणेश जी की प्रतिमा काफी कीमती है।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित का कहना है कि इस घटना के चलते सोसायटी में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोर को पकड़ा जाए।