Greater Noida News : स्पोर्ट्स पुलिस चौकी पर एनकाउंटर की धमकी देकर विकलांग से मारपीट

Jul 18, 2024 - 17:12
Greater Noida News : स्पोर्ट्स पुलिस चौकी पर एनकाउंटर की धमकी देकर विकलांग से मारपीट
Google image

Greater Noida News : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ पुलिस कथित कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, एनकाउंटर की धमकी देकर उसे जबरन पुलिस चौकी पर उठाकर ले गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सचिन पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम चपरगढ़ थाना दनकौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शारीरिक रूप से विकलांग है। उसके अनुसार 17 जुलाई को 1.45 बजे के करीब वह अपने खेत से घर जा रहा था। तभी राहुल निवासी ग्राम मिर्जापुर तथा उसकी कार में सवार लव शर्मा और तीन-चार लोगों से जबरन रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उसे जबरन कार में बैठा लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कहा कि वह उसका एनकाउंटर करेंगे। पीड़ित का आरोप है कि कथित पुलिसकर्मी उसे दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित स्पोर्ट्स पुलिस चौकी पर ले गए। वहां पर भी उसके साथ मारपीट की। इसी बीच गांव के काफी लोग वहां पर पहुंच गए। तब कथित पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ा। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।