Greater Noida News : साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर बैंक से निकली एक लाख की रकम

Greater Noida News : थाना रबूपुरा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधी में धोखाधड़ी कर उनके बैंक से बिना उनकी अनुमति के एक लाख रुपया निकल लिया है।
Police Station Rabupura Greater Noida News : थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अनूप पुत्र रनवीर सिंह निवासी गांव रुस्तमपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके साथ एक साइबर अपराध हुआ है। पीड़ित के अनुसार 1 सितंबर की शाम को उन्हें मैसेज मिला कि दो बार में उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित के अनुसार उनका खाता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रबूपूरा में है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि साइबर अपराधी उनके खाते से और रकम निकलने का प्रयास कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।