Noida News : कलयुगी बेटे ने ईंट मारकर पिता की हत्या की, पूरी रात शव के पास सोता रहा आरोपी
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले 19 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपने पिता की ईंट से वार कर हत्या कर दी। वह नशे का आदी था। हत्या करने के बाद आरोपी पूरी रात अपने पिता के शव के पास सोता रहा। सुबह के समय जब आसपास के लोगों ने मृतक के पास उसे सोते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Police Station Sector 113 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 7 सितंबर को थाना सेक्टर 113 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सर्फाबाद गांव में रहने वाले उदय पुत्र गौतम उम्र 19 वर्ष ने अपने पिता गौतम पुत्र केदारी महाशय उम्र लगभग 40 वर्ष की ईंट मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गांजा पीने का आदी है। उसकी किसी बात को लेकर अपने पिता से रात के समय बहस हो गई, तथा उसने ईट से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जाता है कि अपने पिता की हत्या करने के बाद आरोपी अपने ताऊ के घर पर गया और कहा कि मैने अपने पिता को मार दिया है।
उसके ताऊ ने समझा कि वह नशे में उल्टी -सीधी बातें कर रहा है। उन्होंने उसे वापस भेज दिया। उसके बाद आरोपी अपने पिता के शव के पास आया तथा पूरी रात उनके शव के पास ही सोता रहा। सुबह के समय जब आसपास के लोग जगे और उन्होंने गौतम को लहुलुहान अवस्था में देखा तो उन्हें शक हुआ। मौके पर पहुंचे लोगों को पता चला कि गौतम की हत्या कर दी गई है, तथा उसका बेटा उदय वहीं पर है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईट भी बरामद कर लिया है।

