Noida News : मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी कर उनके खाते से रकम निकालने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में एटीएम कार्ड और 94 हजार 500 रुपए नगद बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज एटीएम मशीन में पैसा निकालने वाले लोगों की मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकालने वाले गैंग के तीन बदमाशों शत्रुघ्न महतो पुत्र हरदेव महतो, राजेश कुमार पुत्र शंकर साहनी और रामप्रवेश कुमार पुत्र बाबूलाल चौधरी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और 94 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी एटीएम मशीन में गड़बड़ी करके उसे खराब कर देते हैं, पैसा निकालने गए लोगों की मदद के बहाने यह उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं, तथा बाद में उनके खाते से रकम निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।