Greater Noida News : नामी विश्वविद्यालय मे  छात्रों के दो गुट में जमकर हुई मारपीट

Oct 24, 2024 - 09:50
Greater Noida News : नामी विश्वविद्यालय मे  छात्रों के दो गुट में जमकर हुई मारपीट
Google Image
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क  क्षेत्र में स्थित एक विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कर रही है।
Greater Noida News :
सोशल मीडिया पर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वायरल वीडियो नॉलेज पार्क में स्थित एक नामी विश्वविद्यालय के बाहर का बताया गया है। सड़क पर दोनों गुटों के बीच मारपीट हो रही है। वीडियो में छात्र एक दूसरे के साथ मारपीट करते साफ दिख रहे हैं। काफी देर तक चली मारपीट के बाद दोनों गुट वहां से चले गए। इस मामले में नॉलेज पार्क थाना प्रभारी का कहना है कि अभी किसी की कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।