Noida News : कार चालक ने दो इंजीनियरों को कुचला, एक की मौत

Oct 24, 2024 - 12:08
Noida News : कार चालक ने दो इंजीनियरों को कुचला, एक की मौत
Symbolic Image
Noida News :  थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के फोर्टिस अस्पताल के पास बीती रात को एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर पैदल जा रहे दो इंजीनियरों को कुचल दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को सुभाष पांडे 30 वर्ष तथा नीरज पांडे 30 वर्ष मूल निवासी उत्तराखंड सेक्टर 62 के पास पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने नीरज पांडे 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सुभाष का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों नोएडा के विभिन्न कंपनियों में इंजीनियर के रूप में काम करते थे।