Greater Noida News : रसोई गैस की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

Oct 18, 2024 - 11:33
Greater Noida News : रसोई गैस की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार
Symbolic image

Greater Noida News : रसोई गैस की कालाबाजारी करने वाले दो लोगों को जिला पूर्ति विभाग ने पकड़ा है। इनके खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Greater Noida News : 

 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि जिला पूर्ति निरीक्षक सोनू अग्रवाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ईश्वर सिंह और नरेंद्र चेची तुगलपुर गांव के अंसल प्लाजा के पास छोटा हाथी में भरकर घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए अवैध रूप से बेच रहे है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पूर्ति निरीक्षक ने वहां पर छापेमारी की, तथा दोनों को पड़कर थाने लेकर आए। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जनपद बुलंदशहर में स्थित लक्ष्मी गैस एजेंसी से ये लोग रसोई गैस सिलेंडर खरीद कर लाते हैं तथा उसकी कालाबाजारी करते हुए ऊंचे दाम पर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से इंडियन ऑयल, एचपी कंपनी, भारत गैस आदि के भरे हुए करीब 30 गैस सिलेंडर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से गैस की कालाबाजारी के धंधे में संलिप्त थे।