Greater Noida News : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Oct 18, 2024 - 11:35
Greater Noida News : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
Symbolic image

Greater Noida News : थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक पिकअप वैन में टक्कर मार दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रमोद कुमार पुत्र भगवान दास उम्र 41 वर्ष मूल निवासी जनपद एटा पिकअप वैन लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा की तरफ जा रहा थे। उन्होंने बताया कि जेवर टोल से एक किलोमीटर पहले एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पिकअप वैन में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में चालक प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शमसुद्दीन अंसारी पुत्र संजार अहमद उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है।