Greater Noida News : जानलेवा हमला करने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को को थाना पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार किया है।
Greater Noida News :
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि बीते 11 अक्टूबर को साकिब राजा निवासी ग्राम छोलस ने थाना जारचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की हिस्ट्रीशीटर बदमाश बाबर अली, चैल तथा सलाउद्दीन उर्फ भूरा ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया। पीड़ित के अनुसार वह नमाज पढ़ कर आ रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार बाबर अली हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को हिस्ट्रीशीटर बदमाश बाबर अली को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अन्य साथी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाबर अली के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।