Greater Noida News : चेक बाउंस के मामले में 6 माह की कारावास ,40 लाख का जुर्माना

Jun 26, 2025 - 23:45
Greater Noida News : चेक बाउंस के मामले में 6 माह की कारावास ,40 लाख का जुर्माना
चेक बाउंस के मामले में 6 माह की कारावास ,40 लाख का जुर्माना

Greater Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय( District and Sessions Court Gautam Buddha Nagar) ने चेक बाउंस ( Cheque bounce case ) के मामले में एक आरोपी को 6 माह के साधारण कारावास और चालीस लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि में से 39 लाख 75 हजार रुपये शिकायतकर्ता को दिए जाएंगे और 25 हजार रुपये सरकारी खजाने में जमा करने होंगे।

 

कंपनी के अधिवक्ता ऋषिराज सिंह रावल ने बताया कि आरोपी अतुल गंगवार ने वर्ष 2016 में व्यावसायिक आवश्यकता के चलते 25 लाख रुपये का ऋण स्काई क्रेडिट एंड मार्केटिंग लिमिटेड से लिया था। आरोपी द्वारा ऋण जमा नहीं करने पर 17 नवंबर 2017 को एक कानूनी नोटिस भेजा गया। इसके बाद 10 अप्रैल 2018 को दोनों पक्षों के बीच 28 लाख रुपये की अदायगी के लिए समझौता हुआ, लेकिन यह समझौता भी पूरा नहीं हुआ।

आरोपी ने 30 जून 2021 को चेक दिया। यह चेक खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने की वजह से बाउंस हो गया। 14 जुलाई 2021 को आरोपी को एक और कानूनी नोटिस भेजा गया। इसके बावजूद आरोपी द्वारा भुगतान नहीं किया गया। शिकायतकर्ता ने अपने बयान और साक्ष्यों के माध्यम से यह प्रमाणित किया कि चेक विधिक देनदारी के तहत जारी किया गया था। विशेष न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि आरोपी पर विधिक रूप से देनदारी बनती थी और उसने उसे चुकता करने के लिए चेक जारी किया था। चेक बाउंस हुआ और विधिक नोटिस के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, इसलिए आरोपी को दोषी ठहराया गया।