Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 113 पुलिस में बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने आधा दर्जन लुटे हुए मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त होने वाली स्कूटी और अवैध हथियार बरामद किया है।
Police Station Sector 113 Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस बृहस्पतिवार की रात को एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। स्कूटी सवार बदमाश वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फराज पुत्र मोहम्मद असलम निवासी जनपद अलीगढ़ के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली बिना नंबर प्लेट की स्कूटी, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश पर लूटपाट, चोरी, अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में तेरह मुकदमे दर्ज हैं।