Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में उसके परिजनों ने बीती रात को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया की बीती रात को धर्मपाल पुत्र हरि सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव नट की मढैया के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे के करीब उनका भाई सतपाल उम्र 40 वर्ष पैदल नट की मडैया गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि 25 अक्टूबर को उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में हरेंद्र कुमार राघव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका साला विशाल प्रताप सिंह निवासी जनपद कासगंज 24 अक्टूबर को अपनी कार में सवार होकर नोएडा जा रहा था। तभी यमुना एक्सप्रेस के जीरो पॉइंट के पास एक ट्रक चालक ने उनकी कर में टक्कर मार दी। इस घटना में उनका साला विशाल एवं उसके साथ कार में बैठे जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में बीती रात को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।