Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में 28 अक्टूबर को स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के बीच में विवाद के दौरान वहां पर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए एक अभिभावकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, तथा उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को कुलदीप चौहान ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके दो बच्चे उत्तराखंड पब्लिक स्कूल सेक्टर 56 में पढ़ते हैं। पीड़ित के अनुसार 28 अक्टूबर को वह अपने बच्चों को सुबह सवा आठ बजे के करीब छोड़ने के लिए स्कूल गए थे। वहां देखा कि स्कूल के बाहर अध्यापिकाओं का धरना चल रहा है। उनके साथ कुछ अभिभावक भी खड़े थे। उन्होंने अध्यापिकाओं से बातचीत करने की कोशिश की तो भीड़ से कुछ अभिभावक उग्र हो गए तथा उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार ये लोग उसे मारने लगे। उसने वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल चालू किया तो इन लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे जमीन पर पटकर तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार वहां से उसने भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने इस मामले में संतोष खंडूरी, अश्वनी सिंह, देवेंद्र, नरेश रावत तथा कुछ अज्ञात लोगों को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।