Noida News : कार में बैठकर पिस्टल लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार

Aug 23, 2024 - 22:18
Noida News : कार में बैठकर पिस्टल लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार
Noida News : कार के अंदर हाथ में पिस्टल लेकर वीडियो बनवाने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दस सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। पुलिस ने वीडियो में दिख रही पिस्टल को भी जब्त कर लिया है। पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए फाइल को आगे बढ़ाया जा रहा है। 
एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चार युवक एक कार में बैठे दिख रहे हैं। पीछे बैठे दो युवक हाथ में पिस्टल लिए हुए हैं। युवकों द्वारा पिस्टल के साथ वीडियो बनाया गया और रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया।
 वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर-63 पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि वायरल हुआ वीडियो करीब नौ महीने पुराना है। जिसके अब वायरल किया गया। पुलिस ने बताया कि कार में बैठे चारों युवक गुरुग्राम हरियाणा में किसी समारोह में गए थे। वहीं जाते समय वीडियो बनाया गया था। जिसे अब लाइक के चक्कर में इंस्टाग्राम और विविध प्लेटफार्म पर वायरल किया गया। वीडियो वायरल होते ही यूजर ने पुलिस को टैग कर युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। युवकों की पहचान अमित यादव निवासी गढी चौखंडी और गौरव यादव निवासी ग्राम वाजिदपुर के रूप हुई है।