Greater Noida News : खून की जांच कराने आई किशोरी निकली गर्भवती, किसी नजदीकी की करतूत का अंदेशा
Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। खून की कमी के कारण जिम्स अस्पताल में उपचार कराने गई बच्ची की जब जांच की गई तो पता चला कि वह गर्भवती है। जब बच्ची के परिजनों को उसके गर्भवती होने का पता चला तो वे उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। बच्ची का गर्भपात करा दिया गया है। पुलिस को शक है की बच्ची के साथ उसके किसी नजदीकी ने यह शर्माना हरकत की है। किशोरी के परिजनो ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है, जबकि बाल कल्याण समिति के लोगों ने किशोरी से कल संपर्क कर उससे बातचीत किया। लेकिन उसने बलात्कारी का नाम नहीं बताया।
Greater Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना कासना पुलिस और बाल कल्याण समिति के लोगों ने किशोरी के परिजनों से बात की है। किशोरी से अलग से बातचीत की गई है ,लेकिन परिजन या किशोरी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा दिए गए सैंपल की जांच करवाई जा रही है। पुलिस गोपनीय तरीके से भी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किशोरी के साथ बलात्कार की वारदात को किसने अंजाम दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी के परिजन मूल रूप से नेपाल देश के रहने वाले हैं। काफी समय पहले ये लोग नेपाल से भारत आ गए थे, तथा गौतम बुद्ध नगर जनपद के खानपुर गांव में रह रहे हैं। किशोरी को कुछ दिन पहले खून की कमी होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर जांच में पता चला कि वह गर्भवती है। किशोरी के परिजनों की अनुमति के बाद उसका गर्भपात करवाया गया, तथा पुलिस को सूचित किया गया।