Greater Noida News : कस्बा जारचा में गौ- हत्या ,लोगों में भारी आक्रोश

Greater Noida News : कस्बा जारचा के श्मशान घाट के पास आज सुबह को गोवंश का अवशेष मिला है। सूचना के आधार पर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। हिंदू संगठन के लोगों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Greater Noida News :
अपरर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के कस्बा जारचा के श्मशान घाट के पास आज सुबह को कुछ लोगों को गोवंश का अवशेष दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि वहां पहुंची पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के चलते लोगों में भारी तनाव है। मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया है।