Greater Noida news : महिला मित्र के उत्पीड़न के चलते युवक ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

May 1, 2024 - 11:27
Greater Noida news : महिला मित्र के उत्पीड़न के चलते युवक ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज
symbolic Image
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक युवक द्वारा बीते 8 अप्रैल को आत्महत्या करने के मामले में उसके परिजनों ने उसकी महिला दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Greater Noida News :
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रभात पांडे पुत्र विनोद कुमार पांडे निवासी जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई प्रशांत पांडे गौर सिटी सोसाइटी में रहता था। बीते 8 अप्रैल को उसने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर 9 अप्रैल को वे लोग थाना बिसरख पहुंचे। बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि उनके भाई के साथ प्रिया पांडे नामक युवती रहती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार  परिजनों को पता चला कि प्रिया पांडे और प्रशांत के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। प्रिया फ्लैट से चली गई थी। प्रशांत उसे फोन करके कहा था कि तुम वापस आ जाओ, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इसके बावजूद भी वह नहीं आई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रिया पांडे की तलाश शुरू कर दी है।