Noida News : अध्यापक से मारपीट कर युवकों ने सिर फोड़ा
Noida News : थाना एक्सप्रेस में एक अध्यापक ने दो लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि अभिषेक पुत्र राजकुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छपरौली गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 13 जून को अक्षय पुत्र छत्रपाल ने उन्हें फोन करके कोचिंग के संबंध में बातचीत करने के लिए सेक्टर-168 स्थित एक सोसायटी के बाहर बुलाया। जब वह वहां पहुंचे तो अक्षय और चिंटू ने मारपीट कर गाली-गलौज की। इस घटना में अध्यापक का सिर फूट गया तथा उसे गंभीर चोट आई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।