Noida News : ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारा, युवक ने खुद को अपहृत बताकर परिवार से मांगी फिरौती, गिरफ्तार

Sep 29, 2025 - 08:36
Noida News : ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारा, युवक ने खुद को अपहृत बताकर परिवार से मांगी फिरौती, गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारा, युवक ने खुद को अपहृत बताकर परिवार से मांगी फिरौती, गिरफ्तार

Noida News : थाना फेस-दो पुलिस ने खुद के अपहरण की कहानी रचने वाले युवक को रविवार को गिरफ्तार किया है। इसने अपने परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। आरोपों ऑनलाइन गेम में 4.70 लाख रुपए हर गया था। उसके बाद उसने छोटे भाई के मोबाइल पर मुंह, हाथ, पैर बधे होने की फोटो भेजकर फिरौती मांगी थी। 

Police Station Phase 2 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 24 सितंबर को फेस-दो थाने में कासगंज निवासी किशोर ने सूचना दी थी कि 2 सितंबर उसका बड़ा भाई आसाराम नोएडा के नयागांव में रहने वाले अपने जीजा के पास आया था। 17 सितंबर को वह कासगंज जाने के लिए निकला। पर घर नहीं पहुंचा। 21 सितंबर को शिकायतकर्ता के मोबाइल पर फोन आया कि उसके भाई का अपहरण कर लिया गया है। अगर 3 दिन में 20 लाख रुपए नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।

 शिकायतकर्ता के मोबाइल पर आसाराम के कई फोटो भी भेजे गए थे। उसमें उसके मुंह पर पट्टी बंधी थी। हाथ पैर भी बंधे थे। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आसाराम की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के सोनल जनपद में मिली। जो तस्वीर भेजी गई थी उनमें कमरे की टाइल भी दिख रही थी। टाइल पर अलग-अलग डिजाइन थी। उन्होंने बताया कि सोनल में नोएडा पुलिस पहुंची। करीब 40 घर की तलाशी के बाद पुलिस ने सोलन के उस घर को की पहचान की जहां से फोटो भेजी गई थी। जब उस मकान की तलाशी ली गई तो एक कमरे में आसाराम मोबाइल चलाते हुए मिला।

 उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आसाराम ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में रुपए हार गया था। वह लगातार गेम खेल रहा था। कभी जीतता था, कभी हार जाता था। इसके लिए उसने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे। कुछ समय पहले वह ऑनलाइन गेम में 4.70 लाख रुपए हार गया था। अपने जीजा के यहां रहने के दौरान उसमें खुद के अपहरण की पटकथा तैयार की। वह घर के लिए निकलने के बाद दादरी पहुंचा तो जीजा को कॉल कर बताया कि कासगंज के लिए बस मिल गई है। इसके बाद वह दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से वह हिमाचल प्रदेश के काथा गांव चला गया। उसने हिमाचल प्रदेश में पहले नौकरी की थी। इसलिए वहां की भौगोलिक स्थिति की उसे जानकारी थी। उसने एक व्यक्ति से दोस्ती की तथा उससे अपने मुंह ,हाथ और पैर बांधने के लिए कहा। फोटो खिंचवाए, आवाज बदलकर मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल कर छोटे भाई से खुद के अपहरण की जानकारी दी। तस्वीर भेजी। फिरौती में 20 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने बताया कि इसके पास से पांच डेबिट कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। वह कलर ट्रेडिंग बीडीजी गेम एप में पैसे लगता था। उसे एक साल पहले यह लत विज्ञापन देखने के बाद लगी। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह जल्द अमीर बनना चाह रहा था। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने ऑनलाइन गेम को चुना। वह सोचता था कि ज्यादा पैसे लगाने से ज्यादा जीतेगा। उसे आशा थी कि उसके परिवार वाले जमीन बेचकर फिरौती के रूप में उसे छुड़ाने के लिए पैसे दे देंगे।