Greater Noida News : रक्षाबंधन पर गए दो परिवार के घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और कीमती सामान चोरी
Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के पी-3 सेक्टर में रहने वाले एक मकान में रहने वाले दो लोगों के घरों से से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के आभूषण, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि पी-3 सेक्टर में रहने वाले बिनोद और हिमाशु नामक 2 व्यक्तियो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रक्षाबंधन के त्योहार पर वह अपने रिश्तेदारी में गए थे।
जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर वहां रखें लाखों रुपए कीमत के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितो की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।