Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार

Mar 20, 2025 - 10:28
Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार
Phase 2 Noida Police Station
Noida News : थाना फेस- 2 पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए दो मोबाइल फोन, देसी तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त होने वाली एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया है। यह बदमाश लूटपाट, चोरी, अवैध रूप से धन वसूलने सहित विभिन्न अपराधों को कारित करता है।
Noida News :
 पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस- तीन पुलिस बुधवार की देर रात को सेक्टर 92 की लाल बत्ती के चौराहे के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए विशेष निर्यात जोन की तरफ भागने लगा। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आसिफ उर्फ चीनी पुत्र शाहिद निवासी  सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है।
 उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल,  अलग-अलग जगह से चोरी किए हुए दो मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह भंगेल गांव में किराए पर मकान लेकर रहता है। भीड़भाड़ वाले स्थानों से मौका पाकर लोगों का मोबाइल फोन चोरी कर लेता है। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में मादक पदार्थ बेचने, अवैध हथियार रखने, अवैध रूप से शराब तस्करी करने, लोगों को डरा धमकाकर  पैसा वसूलने, लूटपाट करने और लूटपाट का समय विरोध करने वाले लोगों के ऊपर जानलेवा हमला करने सहित कई अपराधों में  सम्मिलित रहा है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं।