Noida News : बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Aug 11, 2024 - 17:58
Noida News : बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Noida News : नोएडा में कनाॅट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 मार्केट में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की प्रादेशिक टीम ने बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यक्रम के संयोजक राहुल गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है उसके लिए भारत सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि यदि हम हिंदुओं को नहीं बचा सकते तो उससे बुरा हमारे लिए कुछ भी नहीं है। 


संरक्षक कुलदीप गुप्ता ने कहा कि इस अभियान से जन-जन में जागृति उत्पन्न होगी। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल किसी भी रूप में हिंदुओं के खलिाफ हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि हिंदुओं के साथ हिंसा नहीं रुकी तो व्यापारी देशव्यापी आंदोलन करनेके लिए बाध्य होंगे।


हस्ताक्षर अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि हिंदू केवल कोई धर्म नहीं है। हिन्दू कोई जाति नहीं है, हिंदू देश है। जिसमें हमारी आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर केन्द्र व प्रदेश सरकार को कड़ा रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के समर्थन में चलाये जा रहे हस्ताक्षर सहित होल्डिंग्स को प्रधानमंत्री कार्यालय में और मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजेंगे। सेक्टर-18 बांग्लादेश में हिन्दुओं के समर्थन में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में मार्केट के सभी व्यापारियों के अलावा आम जनता भी शामिल हुई।