Noida News : सपा महानगर अध्यक्ष के घर से एसी मैकेनिक ने किया चोरी, पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 निवासी सपा महानगर अध्यक्ष का आरोप है कि एसी ठीक करने आए मैकेनिक ने घर से 85 हजार रुपये चुरा लिया और उसने अलमारी में माचिस की तीली सुलगती हुई रख दी। जिससे कपड़ो में आग लग गई। दो घंटे बाद कमरे से धुआं उठा तो आग की जानकारी हुई। इसके बाद कपड़े में रखे रुपये चेक किए गए तो गायब थे। पीड़ित का कहना है कि सेक्टर 49 थाने में शिकायत दी लेकिन आरोपी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Noida News :
नोएडा के सेक्टर 51 निवासी डॉक्टर आश्रय गुप्ता सपा महानगर अध्यक्ष है। उन्होने बताया कि रविवार की सुबह उनके पिता के कमरे की एसी में दिक्कत आ रही थी। इसके लिए उन्होंने एक कंपनी से ठीक करने के लिए शिकायत की। कंपनी ने शाहनवाज नाम का मैकेनिक भेजा और वो एसी ठीक करके चला गया। इसी बीच दो घंटे बाद कमरे से अचानक धुआं उठने लगा। पीड़ित की छोटी बहन ने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे कपड़े जल रहे थे। उसने बाहर निकलकर कुछ लोगों को आवाज दी। उन लोगो ने आग बुझाने में मदद की।
अध्यक्ष का आरोप है कि एसी मैकेनिक ने ही कपड़े में सुलगती हुई माचिस की तीली रखी हुई थी। जिससे कपड़ों में आग लगी। आरोपी ने रुपये चुराने के बाद ये काम किया है। अध्यक्ष का ये भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाने के बाद छोड़ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत ले ली गई है। मामले में जांच की जा रही है।