Greater Noida News : जनसुविधा केंद्र मे लगी आग

Sep 17, 2025 - 20:52
Greater Noida News : जनसुविधा केंद्र मे लगी आग
जनसुविधा केंद्र मे लगी आग

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मानस अस्पताल के समीप स्थित जनसुविधा केंद्र में बुधवार को अचानक आग लग गई।आग ने देखते ही देखते पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

गामा-1 में रहने वाले जनसुविधा केंद्र के मालिक अमित भाटी ने बताया कि सूरजपुर स्थित उनके केंद्र का संचालन पुनीत भाटी करते हैं। सुबह किरायेदारों ने अचानक दुकान में धुआं निकलते देखा और उन्हें सूचना दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने दमकल विभाग को खबर दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। आसपास के लोगों ने शटर का ताला तोड़ने और आग बुझाने का प्रयास किया।