Noida News : चपरगढ गांव के जंगल मे मिला गोवंश का अवशेष, ग्रामीण मे रोष

Noida News : अच्छेजा बुजुर्ग और चपरगढ़ गांव के पास स्थित जंगल में बुधवार को दो- गोवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गरम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इसके बाद थाना दनकौर पुलिस भारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने गोसेवकों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गो-सेवक त्रिलोक नागर ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि जंगल में दो गोवंशों के अवशेष पड़े हैं। सूचना फैलते ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटने लगे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी फोर्स तैनात की। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।