Noida News : शराब के नशे में पड़ोसी ने चाकू से किया जानलेवा हमला
Noida News : थाना फेस -वन में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई के ऊपर उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने शराब के नशे में चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को वेद प्रकाश सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई मनोज पुत्र भंवर सिंह जो की मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। वह मौजूदा समय में नयावास गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसका भाई 22 अगस्त की रात को नौकरी करके घर आया। देर रात को जब वह अपने घर पर पहुंचा तो उसके पड़ोस में रहने वाला अक्षय आनंद पुत्र जयशंकर झा ने शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उसके भाई ने विरोध किया तो उसने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।