Noida News : नोएडा के समाजसेवियों ने हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के रोजगारपरक कार्यक्रमों को परखा

Oct 18, 2024 - 20:00
Oct 18, 2024 - 21:18
Noida News : नोएडा के समाजसेवियों ने हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के रोजगारपरक कार्यक्रमों को परखा

Noida News : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी और ज्ञान श्री स्किल हब द्वारा रोजगारपरक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति (17 से 35 वर्ष) बुटिक, फैशन परिधान, वस्त्रों की सिलाई, कढ़ाई, खाना व मिठाई बनाने की विधि मुफ्त में सीख सकता है।


हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी और ज्ञान श्री स्किल हब द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त रोजगारपरक ट्रेनिंग की जानकारी देने के लिए सेक्टर-127 स्थित ज्ञान श्री स्कूल में नोएडा शहर के समाजसेवियों की एक बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था 5 से 12 वीं पास लड़के-लड़कियों (17 से 35 वर्ष) को ट्रेनिंग देकर रोजगार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी द्वारा रोजगारपरक मुफ्त ट्रेनिंग सीएसआर के तहत संचालित किया जा रहा है।


बैठक के बाद शहर के समाजसेवियों को संस्थान परिसर का भ्रमण करते हुए बुटिक, फैशन परिधान, वस्त्रों की सिलाई, कढ़ाई और खाना व मिठाई आदि का कार्य सीख रहे युवक व युवतियों और उन्हें संस्था के योग्य टीचरों द्वारा किस तरह से ट्रेनिंग दी जा रही है। उसकी जानकारी दी गई। जिसे देखकर सभी लोगों ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा किया। इस दौरान समाजसेवी त्रिलोक शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपदेश श्रीवास्तव सहित दर्जनों संस्थाओं व एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहें।