Greater Noida News : सोसाइटी में रहने वाले दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सोशल मीडिया पर  वीडियो वायरल

Nov 5, 2024 - 12:35
Greater Noida News : सोसाइटी में रहने वाले दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सोशल मीडिया पर  वीडियो वायरल
Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के पाई-1 सेक्टर में स्थित मीनाक्षी अपार्टमेंट में बीती रात को एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है की मारपीट के दौरान कई महिलाएं और पुरुष आपस में लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। वीडियो मे  लोग एक दूसरे के खून के प्यासे दिख रहे हैं।
Greater Noida news :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक ही समुदाय के दो  पक्ष वसीम और इकरार हुसैन के बीच रात को शोर-शराबा  को लेकर विवाद हुआ। उन्होंने बताया कि देखते-देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर घरों से नीचे आ गए, तथा एक दूसरे के ऊपर जमकर हमला बोल दिया। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट लगी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में इकरार हुसैन ने वसीम खान, मुर्स्लिम, रेहान, फारूक, समीर सहित कई लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।