Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की पांच लोगों ने उसकी कंपनी के प्लाट पर जाकर जबरन तोड़फोड़ की, वहां तैनात नौकर और सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और वहां खड़ी फसल को नष्ट कर दिया।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि रविंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह ने बीती रात को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संजय चौधरी उर्फ संजय मोमनाथल, सोनू, मनोज, वीरेंद्र सिंह भाटी तथा कुछ अज्ञात व्यक्ति उनकी कंपनी के प्लॉट पर जबरन घुस आए तथा इन्होंने वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड और नौकरों के साथ मारपीट की, चार दिवारी तोड़ दी तथा प्लाट में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। पीड़ित का आरोपी कि ये लोग हथियार के बल पर वहां मौजूद लोगों को धमकाकर वारदात को अंजाम देकर वहां से चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी संजय के ऊपर पूर्ण मे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। यह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।