Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 21 के ई -ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में सोमवार को दोपहर के समय एक बदमाश घुस गया। उसने घर से नगदी, चार तोले का सोने का सेट और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।इसी बीच मकान मालिक घर में आ गए। चोर का उन्होंने विरोध किया तो, चोर ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, और मौके से भाग गया। पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
Noida News :
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 21 के ई-ब्लॉक के मकान संख्या 177 में रहने वाली नीता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सोमवार को उनके घर पर एक बदमाश ने धावा बोला। उसने उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। घर में स्थित सभी आलमारी के ताले तोड़ दिए। उसने घर में रखे हुए नगदी, चार तोले सोने का सेट आदि चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार इसी बीच उनके घर के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने चोर का विरोध किया तो उसने उन्हें धक्का दे दिया, और घर से भाग गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बड़े नाले को नोएडा प्राधिकरण द्वारा कवर कर दिया गया, जिसकी वजह से चोर आसानी से नाले पर चढ़कर सेक्टर की दीवार फांदकर अंदर आ रहे हैं। उन्होंने आरडब्ल्यूए के लोगों पर भी सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चोर वारदात को अंजाम देकर भागते हुए उनके पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस मौके पर आई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
सेक्टर 21 में रहने वाले लोगों का कहना है कि नोएडा स्टेडियम के पास से बड़ा नाला बह रहा हे, जो उनके सेक्टर को छूता हुआ गुजरता है। कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने नाले को कवर कर दिया, जिसकी वजह से उनके सेक्टर की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार काफी छोटी पड़ गई और कोई भी चोर आसानी से उनके सेक्टर में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहा है। सेक्टर के लोगो का कहना है कि कई घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी है, लेकिन पुलिस किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर रही है। कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिस चोरी होने के बाद मुकदमा दर्ज करने से भी परहेज करती है। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई है।