Greater Noida News : मानसिक तनाव के चलते बी-टेक की छात्रा ने की आत्महत्या
Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के केंद्रीय विहार कॉलोनी में रहने वाली बी-टेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
Police Station Beta 2 Greater Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के केंद्रीय विहार सोसाइटी में रहने वाली 19 वर्षीय शांति सुप्रिया पुत्री स्वर्गीय निर्मल किशोर ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि घर पर मौजूद उनकी मां और भाई ने उन्हें फंदे से उतार कर ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतका के परिजनों के अनुसार वह बी-टेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इसी वर्ष उनका दाखिला नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ था। छात्रा के पिता एनआईए में कार्यरत थे, कोविड के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी मां डॉक्टर हैं। वह एक हॉस्पिटल में कार्य करती हैं। पुलिस इस बात का पता लग रही है की छात्रा ने आत्महत्या क्यों किया। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

