Noida News : नोएडा में टैक्स चोरी करने वाली फर्जी कंपनी पर जीएसटी विभाग ने दर्ज करवाया मुकदमा
Noida News : नोएडा के सेक्टर-3 में पंजीकृत एक फर्जी कंपनी के जरिये करोड़ों रुपये के टैक्स घोटाले का मामला सामने आया है। दस्तावेजों पर चल रही फर्म के संचालकों ने 30 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दिखाकर उसके छह करोड़ 42 लाख रुपये का आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) दावा करके राजस्व चोरी कर लिया। फेज-वन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Police Station Phase 1 Noida News : राज्य कर सहायक आयुक्त महेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त 2022 को सेक्टर-3 के पते पर हनुमंत टेक्नो सोलर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जीएसटी पर पंजीकरण कराया। दस्तावेजों में फर्म के प्रबंध निदेशक वाहिद हुसैन निवासी कोटा राजस्थान और निदेशक इरशाद अली निवासी कोटा राजस्थान के नाम थे। फर्म के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर आठ अगस्त 2024 को एसआईबी द्वारा जांच की गई। तब पता चला कि फर्म निर्धारित पते पर कार्यशील नहीं है। इसके संबंध में नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
GST Department Noida News : पोर्टल पर उपलब्ध नंबर पर संपर्क करने पर एक नंबर पर सपंर्क किया तो उसने अपना नाम सूरज बताया। उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के गुना जिले का रहने वाला है। वह चांदी की पायल और क्रत्रिम जेवरात बेचने का काम करता है। उसने बताया कि वाहिद भी उसके साथ में ही काम करता है। कुछ देर बाद उसने वाहिद से बात कराई। तब वाहिद ने बताया कि उसकी नौकरी लगवाने के लिए राधे नामक व्यक्ति ने उससे दस्तावेज लिए थे। अब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। फर्म के रिकॉर्ड के मुताबिक पता चला कि आरोपियों ने दस्तावेजों पर फर्जी फर्म बनाकर 30 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दिखाया। उसके आधार पर छह करोड़ 42 लाख रुपये का आईटीसी दावा किया। यह आईटीसी आगे पास ऑन कर विभाग को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। यह कंपनी सिर्फ दस्तावेजों पर मौजूद थी और इसका इस्तेमाल टैक्स चोरी के लिए किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

