Greater Noida News : कंपनी में आग लगने से झुलसे व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

Aug 8, 2024 - 10:45
Greater Noida News : कंपनी में आग लगने से झुलसे व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
google image
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करते समय आग लगने से जले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कंपनी के लोगों ने उसके उपचार के दौरान उसकी सहायता नहीं की, तथा उनकी लापरवाही से घटना हुई।
Greater Noida News :
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को गिरेंद्र ने थाना सूरजपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 18 दिसंबर वर्ष 2023 को वह कंपनी में काम कर रहे थे। अचानक मशीन हिट होने लगी। इसकी सूचना उन्होंने मैनेजर हिमांशु, एचआर तिलक, फोरमैन गौतम को दी। उन लोगों ने उनसे कहा कि तुम काम करो, हमें पता है मशीन रोज गरम होती है। पीड़ित के अनुसार  इसी बीच मशीन गरम हो गई तथा उससे चिंगारी निकालकर पास में लगे केवल पर गिर गई। जिससे आग लग गई तथा आग लगने से केवल की प्लास्टिक पिघल कर उसके कमर पर गिर गई। जिसकी वजह से वह 75 प्रतिशत जल गया। पीड़ित का आरोप है कि  उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित के अनुसार कंपनी के लोगों ने उपचार का खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने उपचार का खर्च नहीं उठाया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर हिमांशु, तिलक तथा गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।