Greater Noida News : 15 वर्षीय छात्रा लापता

Greater Noida News : थाना बादलपुर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक स्कूल मे पढने वाली उसकी नाबालिक बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 27 जुलाई वर्ष 2024 से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने पहले अपनी बेटी की उम्र 19 वर्ष बताते हुए थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। जांच के दौरान जब उसके स्कूल से उसकी टीसी प्राप्त की गई तो पता चला कि उसकी उम्र 15 वर्ष सात माह है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बुधवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के अनुसार उसकी बेटी अपने घर दुजाना से अच्छेजा गांव की मार्केट में कुछ सामान खरीदने गई थी। उन्होंने बताया कि महिला ने एक युवक पर अपनी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है।