Greater Noida News : दुकानदार के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट
Greater Noida News : थाना बादलपुर में एक दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सलमान पुत्र कबीर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छपरौला स्थित त्यागी मार्केट की अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी वहां पर आमिर, आसिफ, गुड्डू, नसीम, युसूफ ताऊ आदि आए। इन लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।