Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रामेश्वर शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 62 स्थित नवादा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 25 अगस्त की रात को अज्ञात चोर उनके घर पर आए। चोरों ने उनके घर में खड़ी होंडा एक्टिवा स्कूटी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।