Greater Noida News : निर्माणाधीन सोसायटी में बड़ा हादसा, दो श्रमिकों की हुई मौत

May 11, 2024 - 09:02
Greater Noida News : निर्माणाधीन सोसायटी में बड़ा हादसा, दो श्रमिकों की हुई मौत

 Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के में निर्माणाधीन एक सोसाइटी में काम कर रहे दो श्रमिक दसवीं मंजिल से असंतुलित होकर नीचे गिर गए। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में निर्माणाधीन वरुण हाइट्स सोसायटी में काम कर रहे नाजिम पुत्र मोहर्रम अली निवासी गांव अवधपुरी मिस्त्री टोला थाना अवधपुरी जिला कटिहार बिहार उम्र 35 वर्ष व रजाबुल पुत्र लतीफपुर रहमान निवासी सोनपुर बारसोई जनपद कटिहार बिहार उम्र 35 वर्ष शुक्रवार की शाम को असंतुलित होकर दसवीं मंजिल से नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि ये लोग 10वीं मंजिल पर मलबा हटा रहे थे, तभी इनका पैर फिसल गया और दोनों नीचे आ गिरे। उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सोसाइटी के निर्माण में सुरक्षा के क्या-क्या उपाय किए गए थे, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं दोनों मजदूरों के दसवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत के बाद वहां काम कर रहे श्रमिकों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की। श्रमिकों का कहना है कि बिल्डर निर्माण के समय सुरक्षा के पूरे उपाय नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से यह घटना हुई है।