Dadri News : मारपीट का लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटे हुए तीन मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त डंडे आदि बरामद किया है।
Police Station Dadri News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 21 जून को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट करके तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज घटना को अंजाम देने वाले हिमांशु पुत्र विजयपाल उम्र 21 वर्ष, शुभम पुत्र बबलू उम्र 23 वर्ष, लक्ष्य पुत्र करण सिंह उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, दो चाकू, घटना में प्रयुक्त दो डंडे। लुटे हुए तीन मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व में अपराधी के इतिहास है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रजनीश कुमार ने 21 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त संजीत के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। वे लोग लघु शंका करने के लिए कार से उतरे, तभी तीन लोग आए तथा उन्होंने उनके साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया था।