Dadri News : दो बिल्डरों के कार्यालय सील, चार से वसूली 2.04 करोड़ की रकम

Jun 20, 2024 - 10:02
Dadri News :  दो बिल्डरों के कार्यालय सील, चार से वसूली 2.04 करोड़ की रकम
Google image

Dadri News : बकाया राशि चुकता नहीं करने वाले बिल्डरों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बुधवार को दादरी तहसील की राजस्व टीम ने उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) का पैसा नहीं देने पर दो बिल्डरों के कार्यालय सील कर दिया है, जबकि चार बिल्डरों से 2.04 करोड़ की वसूली की गई है।

Dadri News : 

दादरी के उप जिला अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने बताया कि यूपी रेरा की आरसी का पैसा जमा नहीं करने वाले बिल्डरों के खिलाफ वसूली अभियान शुरू किया गया है। अगर बिल्डर पैसा जमा नहीं करेंगे तो उनका कार्यालय सील किया जाएगा। अन्य बकायेदार बिल्डरों की सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत ग्रेनो वेस्ट में स्थित आस्था इंफ्रासिटी और सुपरसिटी डेवलपर्स के कार्यालय सील किए गए हैं। सुपरसिटी बिल्डर के दो कार्यालय पहले भी सील किए गए थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि बकायेदार बिल्डरों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में आस्था इंफ्रासिटी और सुपरसिटी डेवलपर्स बिल्डर का कार्यालय सील किया गया है। आस्था इंफ्रासिटी बिल्डर पर करीब एक करोड़ रुपये बकाया है। बार-बार नोटिस के बाद भी बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहा है। वहीं सुपरसिटी डेवलपर्स बिल्डर का मेफेयर रेजीडेंसी नाम से प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट के एक फ्लैट में बिल्डर ने कार्यालय बनाया हुआ था। बिल्डर पर 5 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। पूर्व में भी दो बार कार्यालय सील किया गया, लेकिन बिल्डर पैसा देने को तैयार नहीं है।

एसडीएम ने बताया कि चार अन्य बकायेदार बिल्डरों के कार्यालय पर भी राजस्व टीम पहुंची। कार्यालय सील होने के डर से बिल्डरों ने 2.04 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। इनमें महागुन इंडिया ने 35 लाख, ओएसिस रियलटेक ने 49 लाख, हॉट सॉट डेवलपर्स ने 50 लाख और एम्स गोल्फ टाउन ने 70 लाख रुपये जमा कराए हैं, जबकि इन चारों पर करीब 10 करोड़ रुपये बकाया है। तहसील के अफसरों ने बताया कि अगर बिल्डरों ने बकाया जमा नहीं कराया तो कार्यालय भी सील किए जाएंगे।