Noida News : तीन किशोर लापता, जांच में जुटी पुलिस
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी से तीन किशोर लापता हो गए हैं। उनके परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि रामश्याम पुत्र रामगुलाम निवासी गजराज कॉलोनी सालारपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा विश्व हरि (13 वर्ष) तथा उसका दोस्त राज (11 वर्ष) और दीपांशु (11 वर्ष) 16 जून से घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार बुधवार दोपहर को उसका बेटा विश्व हरि घर लौट आया था, लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर से घर से चला गया। पीड़ित के अनुसार तीनों बच्चे गांव में स्थित मंदिर के पास खेलने गए थे। वहीं से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।